यूपी कबड्डी लीग सीजन-2 की तैयारी शुरू, 25 दिसंबर से मुकाबले, नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोलियां, 12 टीमें उतरेंगी मैदान में

UP Kabaddi League Season 2/Noida News: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सरोवर प्रीमियर होटल में संपन्न हुई। पहले सीजन की सफलता के बाद इस बार लीग का विस्तार किया गया है, जिसमें चार नई टीमों को शामिल किया गया है। इस प्रकार सीजन-2 में कुल 12 टीमें मैदान में उतरेंगी।

लीग की टीमें लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, गजब गाजियाबाद, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स (मिजार्पुर), अलीगढ़ टाइगर्स, कानपुर वॉरियर्स* और पूर्वांचल पैंथर्स है। नीलामी में खिलाड़ियों को अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया था। यह प्रक्रिया फ्रेंचाइजी मालिकों, टीम अधिकारियों और लीग प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खुली बोली और लाइव प्रारूप में आयोजित की गई।

कार्यक्रम में यूपीकेएल के ब्रांड एंबेसडर और स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी तथा अवध रामदूत फ्रेंचाइजी के मालिक अवध ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव राजेश सिंह, यूपी कबड्डी महासंघ के विनय कुमार सिंह, यूपीकेएल के टेक्निकल डायरेक्टर तेज नारायण, मीडिया डायरेक्टर कुणाल शर्मा और प्रमोटर राहुल शर्मा भी मौजूद रहे। लीग के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि यूपीकेएल सीजन-2 को क्रिकबैटल द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो लीग का आधिकारिक नीलामी प्रौद्योगिकी भागीदार है। उन्होंने कहा कि लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते कबड्डी खिलाड़ियों को एक पेशेवर मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने कौशल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकें। यूपीकेएल सीजन-2 का आगाज 25 दिसंबर से होगा और सभी मुकाबले नोएडा में खेले जाएंगे। यह लीग भारत की अग्रणी राज्य स्तरीय कबड्डी लीगों में से एक बन चुकी है, जो पेशेवर, पारदर्शी और समावेशी प्रारूप के माध्यम से उत्तर प्रदेश में कबड्डी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: फोनरवा ने की बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक, बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई चर्चा

यहां से शेयर करें