Yamuna Authority क्षेत्र के गांवों की कायापलट की तैयारी

Yamuna Authority :आज यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन ओके मध्य एक एमओयू साइन किया गया। प्राधिकरण की तरफ से सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह एवं व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से उनकी सलाहकार श्रीमती गौरी कुमार द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के गांव में तालाबों के सौंदर्यकरण से संबंधित कार्य, प्राधिकरण के क्षेत्र में स्थित स्कूलों में ई क्लासेस, ई लाइब्रेरी एवं मॉडर्नाइजेशन आदि के काम करवाए जाएंगे। पहले चरण में तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के करीब 27 ग्रामों में करवाया जायेगा। इनमें मुख्य ग्राम है, तिरथली, चैरौली जॉनचाना , जेवर बांगर आर एंड आर साईट, जेवरखादर, नीमका, पचोकरा, रील्खा, अट्टा फतेहपुर, दनकौर, भटटा, अट्टा गुजरान, ठसराना मोहम्मदपुर जादौन ,अच्छेपुर ,रोनीजा मिर्जापुर ,रुस्तमपुर, नीलोनी शाहपुर दल,सलारपुर , अच्छेजा बुजुर्ग ,मूंज खेड़ा, चपरगढ़, मुरादगढ़ी, गुनपुरा, रामपुर बांगर एवं खेरलीभाव ग्रामों में करवाया जाएगा।
संस्था इस कार्य को 15 जनवरी से प्रारंभ कर देगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित महाप्रबंधक परियोजना, डीजीएम परियोजना एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन के संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें हर संभव सहायता ऑब्लिक साधन उपलब्ध कराएं।

 

यह भी पढे Greater Noida: प्रमुख मार्गों पर थीम फ्लॉवर बेड विकसित करने के दिए निर्देश

Yamuna Authority :

इस बैठक में व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से डायरेक्टर योगेश एंडले के अलावा जेबीजी कृष्णमूर्ति, निर्देशक डब्ल्यूईएफ, गायत्री नायर, अमृता कस्तूरी रंजन, एटीइ चंद्रा फाउंडेशन, गणेश रंजीत मोहन, अमृता विद्यापीठम, एके अंबावरम तथा आकांक्षा सैनी नेशनल कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग स्पोकन टुटोरिअल प्रोजेक्ट आइआइटी मुंबई अच्छा नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ रविन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, महाप्रबंधक परियोजना के के सिंह, उप महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें