Youtuber elvish yadav के खिलाफ बड़े एक्‍शन की तैयारी, नोएडा पुलिस ने क‍िया बड़ा दावा

Youtuber elvish yadav:

Youtuber elvish yadav: यूट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें अब जल्द ही बढ़ने वाली हैं। नोएडा पुलिस के बाद अब इस मामले की जांच ईडी कर रही है। ईडी की जांच अब तेज हो गई है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की है। ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ाएगी।

Youtuber elvish yadav:

चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने जीव जंतुओं के साथ खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर गंभीर अपराध किया है. उनके खिलाफ सबूत मजबूत हैं और उनका दावा कमजोर है. चार्जशीट के मुताबिक, सभी आरोपी सांपों के जहर निकालकर उनका ड्रग्स, गोली बनाकर उस नशीले पदार्थ को नशे के रूप में इस्तेमाल करते थे.

चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने विभिन्न प्रजातियों के सांपों के साथ खतरनाक वीडियो शूट किए. उन्होंने सांपों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया, जोकि गैरकानूनी है. उन्होंने विदेशी युवक-युवतियों को पार्टी में बुलाकर उनसे सांपों के साथ वीडियो शूट करवाए. उन्होंने प्रतिबंधित सांपों का जहर निकालकर उससे ड्रग्स बनाए और उन्हें नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया.

नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है कि उसके मुताबिक एल्विश ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उसने कहा कि सांपों और छिपकलियों का इस्तेमाल केवल शूटिंग के लिए किया गया था, नशे के लिए नहीं. हालांकि ये करना भी गलत था, मुझे पता था. उसने राहुल सपेरे या किसी अन्य सपेरे को जानने से इनकार किया और कहा है कि उसने कभी भी रेव पार्टी में सांप नहीं मंगवाए. उसने बताया है कि पार्टी का खर्च कभी-कभी उनके दोस्तों द्वारा उठाया जाता था. उसने नोएडा पुलिस के आरोपों को गलत बताया है. एल्विश ने कहा है कि मैं राहुल या किसी और सपेरे को नहीं जानता और सांप पार्टी में नहीं मंगाता था.

पुलिस के पास एल्विश के खिलाफ सबूत
गौरतलब है कि यूट्यूबर एल्विश यादव समेत अन्य 8 सहयोगियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है। उसमें उन तमाम आरोपों को साबित करने के लिए पुलिस ने सबूत होने की बात कही है। इन सबूतों में चाहे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हो, एफएसएल रिपोर्ट हो या फिर 24 गवाहों के दर्ज बयान हों, सबका जिक्र 1200 पन्ने की चार्जशीट में किया गया है।

डिलीट वीडियो और चैट रिकवर की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन तीन फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, उनमें डिलीट वीडियो और चैट में रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े कई वीडियो और बातें शामिल थीं, जिनके रिकवर हो जाने से पुलिस की चार्जशीट को और भी बल मिलेगा। साथ ही, आरोपियों पर दर्ज किए गए वन्य जीव संरक्षण मामले को भी पुलिस पुख्ता कर सकेगी।

Youtuber elvish yadav:

यहां से शेयर करें