Prayagraj News : एएनसीए के किशन और सुधा यूपी अंडर-19 टीम में

Prayagraj News : आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के दो प्रशिक्षुओं का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-19 टीम में हुआ है। दोनों के चयन पर अकादमी के कोच यशवर्धन उचहारिया, मोहसिन खान, शिवराम सिंह पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है।

Prayagraj News :

अकादमी की प्रशिक्षक स्वाति सिंह के अनुसार बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज किशन सिंह वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे। यूपी टीम 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में विदर्भ के खिलाफ मैच खेलेगी। किशन आईपीएल में गुजरात टाइटन टीम के नेट बॉलर रह चुके हैं और यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में वह नोएडा सुपरकिंग्स में शामिल थे।

अकादमी की ही लेफ्ट आर्म स्पिनर सुधा शुक्ला यूपी अंडर-19 महिला टीम (UP Under-19 Women’s Team) में चयनित हुई हैं। इस समय वह हरियाणा में दिल्ली के खिलाफ मैच खेल रही हैं। शनिवार को सुधा ने 10 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिया था।

यह भी पढ़ें:- क्या आपको पता है राघव चड्ढा से क्यो खाली कराया जा रहा है सरकारी बंगला, जानें नियम एवं पात्रता

Prayagraj News :

यहां से शेयर करें