Poster release: फिल्म ‘तंगलान’ का नया पोस्टर जारी, 15 अगस्त काे होगी रिलीज

Poster release:

Poster release: चियान विक्रम की अभिनीत और बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘तंगलान’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म को 15 अगस्त 2024 यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर के सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

Poster release:

प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘तंगलान’ एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे बड़ी भीड़ है। पोस्टर शेयर करने के साथ ही यह खबर भी दी कि थ्रिलिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होग। इस फिल्म को डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर शेयर करते मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं।

Delhi News: प्रधानमंत्री भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे

Poster release:

यहां से शेयर करें