नोएडा । नोएडा में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नोएडा के राजकीय महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने पोस्टर बनाकर राजनीतिक मुददों पर व्यंग्यात्मक विचार रखे।
नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को साइबर जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता राजकीवय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में हुई। इतिहास विभाग, तथा साइबर अपराध जागरूकता समिति की ओर से ‘साइबर जागरूकता’ विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन डॉ पारुल ए कौशिक के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरव दुबे (बीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर कल्पना नायक(बीए प्रथम वर्ष), ऋचा (बी ए तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर पायल एवं चंचल सिंहल (बीए द्वितीय वर्ष) रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि की छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और अनावश्यक रूप से अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए। प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भी अपने पोस्टर से सम्बंधित विभिन्न विचार प्रस्तुत किए। साथ ही राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद् के अंतर्गत राजनीतिक कार्टून पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को व्यंग्यात्मक एवं कलात्मक तरीके से कार्टून पोस्टर में दर्शाया। इसका आयोजन राजनीतिविज्ञान प्रभारी डॉ ममता गौतम ने किया।
यह भी पढ़ें: Delhi News: ‘गरीब मुसलमानों की तकदीर बदलेगा नया वक्फ़ कानून’