modinagar news गिन्नी देवी मोदी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति वीरों के प्रयासों की अभिव्यंजना छात्राओं ने उकेरी। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान शपथ व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 56 एनसीसी एनएसएस युनिट अऔर ऊ की छात्राओं की प्रतिभागिता रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर पूनम शर्मा ने रंगात्मक अभिव्यंजना की प्रशंसा की और देश के प्रति उत्तरदायित्व पूर्ण व्यवहार के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव्या शर्मा बीए थर्ड ईयर, द्वितीय स्थान रूबी बीए थर्ड ईयर तथा तृतीय स्थान चंचल बीए सेकंड ईयर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ऋषिका पांडेय ने किया।
इस मौके पर शालू देवी, गीता त्यागी, प्रेरणा मौजूद रही।