Popular South Indian actress: मंदाना की श्रीलंका गर्ल्स ट्रिप ने बढ़ाई शादी की अटकलें, फैंस बोले- देवरकोंडा से पहले बैचलरेट पार्टी!

Popular South Indian actress: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी श्रीलंका ट्रिप की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बिजी शेड्यूल से दो दिन की छुट्टी लेकर अपनी गर्ल गैंग के साथ श्रीलंका पहुंची रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो सहेलियों के साथ बीच पर मस्ती, सनसेट इंजॉय और पार्टी करती नजर आईं। लेकिन फैंस इसे उनकी बैचलरेट पार्टी बता रहे हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फरवरी 2026 में विजय देवरकोंडा से शादी करने वाली हैं।

रश्मिका ने पोस्ट में कैप्शन लिखा, “हाल ही में मुझे 2 दिन की छुट्टी मिली और अपनी गर्ल्स के साथ भागने का मौका मिला। हम श्रीलंका की एक बहुत खूबसूरत प्रॉपर्टी पर गए… गर्ल्स ट्रिप्स – चाहे कितनी भी छोटी हों, सबसे बेस्ट होती हैं!! मेरी गर्ल्स सबसे बेस्ट हैं! कुछ मिसिंग हैं, लेकिन वो भी बेस्ट हैं!!”
तस्वीरों में रश्मिका यलो समर ड्रेस में बीच पर पोज देती दिखीं, तो कभी ब्लिंग वाली ड्रेस में पार्टी मोड में। सहेलियों के साथ नारियल पानी पीते, कॉकटेल एंजॉय करते और गार्डन में घूमते नजर आईं। फैंस के कमेंट्स से पोस्ट भर गया – एक ने लिखा, “बैचलरेट पार्टी तो सही की यार!”, दूसरे ने कहा, “गर्ल्स ट्रिप मतलब जल्द शादी? बैचलरेट पार्टी है ना मैम?”, तो कोई बोला, “विजय के साथ शादी कब है?”

शादी की अफवाहों पर रश्मिका का जवाब
रश्मिका और विजय देवरकोंडा की डेटिंग और इंगेजमेंट की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने अक्टूबर 2025 में हैदराबाद में प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी की, जिसमें सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल थे। विजय की टीम ने इंगेजमेंट कन्फर्म की, जबकि शादी फरवरी 2026 में उदयपुर में होने की बात कही जा रही है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका से शादी के प्लान्स पूछे गए तो उन्होंने कहा, “मैं शादी की पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहूंगी। जब इस बारे में बात करने का समय आएगा, तब हम बात करेंगे।” दोनों ने पब्लिकली कुछ शेयर नहीं किया, लेकिन फैंस उनके हर पोस्ट में शादी की अटकलें लगाते रहते हैं।

‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ से साथ काम करने के बाद से दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद है। चाहे ट्रिप बैचलरेट हो या नहीं, रश्मिका की ये गर्ल्स ट्रिप गोल्स दे रही है!

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Aura Chimera Society: किराया मांगने गई मकान मालकिन की हुई बेरहमी से हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया; किराएदार दंपति गिरफ्तार

यहां से शेयर करें