चुनाव के वक्त ही वोट मांगते दिखते है नेता लेकिन जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को अलग बनाती ये खूबी

Jewar News: चुनाव के दौरान नेता वोट मांगते दिखाई देंगे या फिर बिहा शादियों में केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराते। जब जनता पर संकट होता है तो बहुत कम नेता होते हैं जो दिखाई देते हैं। यही कारण है कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को उनकी खूबियाँ बहुत से नेताओं ने अलग बनाती है। बरसात के कारण लोगों के मकान ढह रहे हैं और बाढ़ के आसार बन रहे हैं। इस सबके बीच जेवर क्षेत्र में जनता को तुरंत राहत मिल इसके लिए विधायक गली गली घूम रहे हैं। विधायक धीरेंद्र सिंह अपने क्षेत्र में जहाँ भी जल भराव की स्थिति है, वहाँ प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से उसको दुरूस्त कराने की कवायद कर रहे हैं। जिनके मकान झर झर है उसे भी ठीक कराने की पहल उन्होंने की है। बरसात के मौसम में छाता लगाकर कम ही नेता अपने क्षेत्र में दिखाई देते हैं।

बता दें कि जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार को भी अत्याधिक वर्षा से उत्पन्न हुए हालातों से अवगत करा दिया गया है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग द्वारा जलभराव वाले क्षेत्र में जल निकासी के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था जारी है।

बीते दिन विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम म्याना, नगला शाहपुर, मुढरह, कानपुर और वीरमपुर आदि ग्रामों का दौरा भी किया। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’प्रत्येक नागरिक को आश्वास्त करता हूं कि मैं और प्रदेश सरकार आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।’ इस दौरान जेवर विधायक ने जल भराव से प्रभावित लोगों से बातचीत भी की ताकि पता चल सके की कहा क्या क्या समसयाएं है।

 

यह भी पढ़े : UP News: ज्ञानवापी है साक्षात विश्वनाथ स्वरूप: CM Yogi

यहां से शेयर करें