Political News: लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को भाजपा ऐसे करेगी खुश, जानें पूरा प्लान
1 min read

Political News: लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को भाजपा ऐसे करेगी खुश, जानें पूरा प्लान

Political News: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा आधाी आबादी यानी महिलाओ को खुश करने के लिए प्लान बना रही है। भाजपा महिला वोट बैंक को साधने के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कम करने के साथ उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष में दो मुफ्त सिलेंडर देने को चुनाव में मुद्दा बनाएगी। पार्टी ने दलितों और महिलाओं के बीच आगामी कार्यक्रमों में इसे बड़े तैयारी के साथ पहुंचाने की योजना बनाई है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा महिलाओं के कल्याण के लिए आरे भी स्कीम ला सकती है।

यह भी पढ़े : Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसाः पांच की मौत, तीन घायल, जानें दुघर्टना की वजह

मोदी सरकार ने अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया था। जबकि उज्ज्वला योजना के सिलेंडर की कीमत को 400 रुपये कम किया गया। उसके बाद 4 अक्तूबर को मोदी कैबिनेट की बैठक में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये और कम किए हैं। इस तरह उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को सिलेंडर अब मात्र 603 रुपये में मिल रहा है। उधर योगी सरकार यूपी में उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की योजना पर अमल करने जा रही है। पहला मुफ्त सिलेंडर इस दिवाली से पहले देने की योजना है। प्रदेश में योजना के करीब 1.75 करोड़ लाभार्थी हैं। अगले वर्ष से होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।

यह भी पढ़े : हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में बढ़ाया देश का मान: मनोहर लाल 

 

भाजपा की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को साधने के लिए सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया जाएगा। पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को इस मुद्दे को प्रमुखता से जनता के बीच रखने को कहा है।

यहां से शेयर करें