Political crisis: बंगलादेश की स्थिति को लेकर सतर्क हुई सरकार, BSF ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी
1 min read

Political crisis: बंगलादेश की स्थिति को लेकर सतर्क हुई सरकार, BSF ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी

Political crisis: नयी दिल्ली : पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में बिगड़े हालात और तख्तापलट के मद्देनजर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गयी है। सरकार ने बंगलादेश से लगी सीमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगलादेश की घटना को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बंगलादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और अपनी सभी यूनिट के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है।

Political crisis:

इस बीच बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं। डीजी ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाके में सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। कोलकाता में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि बंगलादेश में बदलती स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने पूरे भारत-बंगलादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अब सभी यूनिट को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

बीएसएफ ने असम के करीमगंज में भारत-बंगलादेश सीमा पर भी ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी एक वीडियो जारी कर बताया है कि हमने सीमा पर सोमवार की रात से निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इस बीच बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। इस दौरान सुश्री हसीना और श्री डोभाल के बीच लंबी बातचीत हुई। बातचीत के बारे में हालांकि कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Political crisis:

यहां से शेयर करें