पुलिस की तत्परताः दो मासूमों को परिजनों से मिलवाया तो भर आई आंखें

नोएडा । वैसे तो पुलिस को लोग चाहे कितना भी बुरा भला बोलें लेकिन मदद की बात आती है तो पुलिस ही सबसे आगे दिखाई देती है। दरअसल, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मात्र 3 घंटे में गुमशुदा 2 मासूम बच्चों को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया। थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सर्फाबाद सेक्टर-73, नोएडा के रहने वाले 2 बच्चे गुम हो गये थे, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 पर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर, पुलिस अफसरों के निर्देशन में उक्त दोनों गुम नाबालिग बच्चो की तलाश हेतु तत्काल 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया एवं स्थानीय व्यक्तियों को बच्चो के फोटों दिखाते हुए जानकारी एकत्र की गई। अथक प्रयास के फलस्वरूप थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदा दोनो नाबालिग बच्चो को मात्र 3 घंटे में सकुशल तलाश कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी।

 

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav v/s ED: ईडी के सवालों ने एलविश को जमकर उलझाया, अब पता लगा रहा इतना पैसा कहां से आया

यहां से शेयर करें