ghaziabad news गाजियाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ सराहनीय अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत शहर के भीड़ – भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस लगातर युवाओं और अन्य लोगों को नशे से होने वाली हानि के बारे में जागरूक रही है। रविवार को भी पुलिस ने नशे के प्रति लोगों को पमलेट वितरित करते हुए जागरूक किया गया। आय अभियान गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देश पर जनपद में शुरू किया गया है। पुलिस लोगों को जीवन को हाँ कहें और नशे को ना कहें थीम के साथ जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाई जा रही है। पुलिस अनेक स्लोगन के साथ युवाओं को जागरूक कर रही है। आपका परिवार महत्वपूर्ण है उसका ख्याल रखें। नशे के अभियान चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को भी जगह- जगह युवाओं को जागरूक किया। पुलिस का मिशन ड्रग्स फ्री कम्पेन्स के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम जारी है । मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर विभिन्न लोगों के सहयोग से ई-प्रतिज्ञा का प्रचार -प्रसार एवं प्रदर्शन जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन और पम्पलेट वितरण और नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के नुकसान बताते हुए जागरूक किया जा रहा है।