पुलिसकर्मी सूट-बूट में विदेशी मेहमानों का करेंगे स्वागत, दी गई विशेष ट्रेनिंग
UP International Trade Show : नोएडा। मोटोजीपी बाइक रेस और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान और वीवीआईपी आएंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में नोएडा पुलिस की एक नई छवि मेहमानों के सामने होगी। वे सूट-बूट में मेहमान का स्वागत करते नजर आएंगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी मिल चुकी है।
UP International Trade Show :
अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि नोएडा के तीन सौ पुलिसकर्मी आयोजन के दौरान सूट बूट में रहेंगे। उनकी तैनाती उन स्थलों पर होगी, जहां पर विदेशी मेहमान अधिक होंगे। यह उनसे बेहतर संवाद करने के साथ ही उनकी समस्या का समाधान भी करेंगे। यह पुलिस की वर्दी में नहीं होंगे, बल्कि कारपोरेट कल्चर में ढले नजर आएंगे। इसके लिए उनकी पूरी ट्रेनिंग हो चुकी है। उनका प्रयास है कि विदेश से आने वाले लोगों के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस की नई और आधुनिक छवि को प्रदर्शित किया जा सके जो उनकी मित्र पुलिस साबित हो।
UP International Trade Show :
सात हजार पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जिले में सात हजार से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा 12 कंपनी पीएसी और कमांडों भी तैनात किए जाएंगे। ड्रोन से भी पूरी निगरानी होगी। अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स मांगी गई है। उन्हें पत्र लिखकर स्वच्छ छवि वाले पुलिस कर्मियों को ही ड्यूटी के लिए भेजने का आग्रह किया गया है।। इन कार्यक्रमों में ड्यूटी पर लगाये जाने वाले पुलिस कर्मियों की छवि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों के लिए एक अलग बुकलेट तैयार की गई है। इसके माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और उनकी जिम्मेदारी भी बताई जाएगी।
1400 कर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 1400 ट्रैफिक कर्मियों को लगाया जाएगा। जिले को तीन सुपर जोन, 12 जोन और 24 सेक्टर में बांट कर उनकी तैनाती की जाएगी। इन आयोजनों के दौरान गूगल मैप और मैप माई इंडिया से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिले का हर अपडेट मिलेगा। सभी डायवर्जन भी मैप पर दशार्ये जायेंगे। ट्रैफिक की लाइव व्यवस्था का हर अपडेट इन ऐप पर होगा। सभी महत्वपूर्ण डायवर्जन भी मैप में प्रदर्शित होंगे।
UP International Trade Show :