Noida Police। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Commissioner Laxmi Singh) के निर्देशन में मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट को माह नवम्बर में उ.प्र. के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 4वां स्थान प्राप्त किया है। यूपी-112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, 1090 पर कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण, आईजीआरएस व जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिलाओं के प्रति अपराध की कार्यवाही में, पोक्सो एक्ट के अपराधों में कार्यवाही, अनुसुचित जाति व जन जाति के अपराधों में कार्यवाही, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी, किरायेदार, घरेलू सहायता सत्यापनों में की गयी कार्यवाही,सीसीटीएनएस पर दर्ज शिकायत, कार्यक्रम, जूलूस आदि में की गयी कार्वाही, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अनुरोध में की गयी कार्यवाही, विरोध हडताल अनुरोध के सम्बन्ध में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट को अ+ की रैकिंग प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़े : सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गिनाई केन्द्र सरकार की उपलब्धि, ये है केन्द्र सरकार की खास स्कीम