किशोरी को बरामद करके लौट रही पुलिस की गाड़ी एक्सप्रेस-वे से गिरी, दो की मौत
यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी एचआर 79 डी 8035 असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें महिला कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल सोनीपत पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ से एक किशोरी को बरामद करके लौट रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंच दनकौर पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़े : बीयर के दिवाने हुए जनपदवासी,कई गुना बढी खपत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के करीब 5 बजे सोनीपत पुलिस छत्तीसगढ़ से एक गायब किशोरी को बरामद करके अर्टिगा गाड़ी से लौट रही थी। इसी दौरान जब वह सलारपुर अंडरपास के पास पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर से टकराने के बाद अर्टिगा गाड़ी नीचे आ गिरी। इस हादसे में सोनीपत पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल बबीता और एक चालक प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हरियाणा पुलिस के चार कर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना दनकौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चालक की आंख लगने के कारण यह हादसा हुआ है। सुबह-सुबह चालक तेजी से गाड़ी चला रहा था। उसे नींद की झपकी आई और गाड़ी डिवाइडर को लोंग ते हुए नीचे जा गिरी। इस संबंध में हरियाणा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
ये है घायल
एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह, हैड कान्सटेबल बबीता, ड्राइवर प्रदीप, लड़की के पिता रामनरेश व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये, उनको तत्काल कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा भर्ती कराया गया। डाक्टरों द्वारा महिला हेड कांस्टेबल बबीता व ड्राइवर प्रदीप निवासी गोपालपुर थाना खरखोदा जनपद सोनीपत को मृत घोषित कर दिया गया है।