Dadri News: आगामी दशहरा पर्व और नवरात्रि के अवसर पर शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली दादरी में पुलिस प्रशासन की ओर से एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पर्व के दौरान रामलीला स्थल पर अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे। साथ ही, आने-जाने वालों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की भी योजना बनाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आगामी 20 सितंबर से श्री आकर्षण इंटर कॉलेज, दादरी में रामलीला का आयोजन शुरू होगा। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने आयोजन को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु अपने सुझाव दिए, जिन्हें पुलिस ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर एसीपी, कोतवाली पुलिस टीम, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता पंडित सहित कई अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

