Greater Noida: थाना सूरजपुर पुलिस व एसटीएफ टीम ने ऐसा जाल बिछाया कि शातिर मोबाइल चोर उसमें फंस गए। मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार किये गए है। उनके कब्जे से चोरी के 100 मोबाइल फोन ओपो व रियलमी कम्पनी के बरामद किये गए है। यह गिरोह सील बंद टक को खोलकर चोरी करने माहिर है। चोरी के साभी मोबाइल बंग्लादेष भेजने की फिराक में था।
यह भी पढ़े : किसान अंदोलनः रावण की प्राधिकरण अफसरों को सीधी चुनौती
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अनिल कुमार पुत्र रामब्रेस सिहं, अंशू पुत्र रामब्रेस सिहं, हर्ष बंसल पुत्र नरेश बंसल, केशव पुत्र रवि करन और राजीव उर्फ राजवीर पुत्र ब्रहम देव को तिलपता गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र सूरजपुर से अभियुक्त द्वारा गाडी हुंडई औरा नंबर यूपी 80 एफवी 4627 की डिग्गी से बोरे निकालकर दूसरी गाडी हुंडई वर्ना नम्बर डीएल 3सी बीजैड 6180 की डिग्गी में रखते हुए करीब गिरफ्तार किया गया ।