शातिर चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुलझाए 3 मामले

new delhi news  द्वारका पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी, सेंधमारी जैसे 3 मामले भी सुलझा लिए हैं। पकड़े गए चोरों की पहचान अमित कुमार उर्फ बंदर (24) निवासी आनंद विहार नजएफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से चोरी के 2 मोटरसाइकल और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
डीसीपी द्वारका जिला अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी अमित कुमार उर्फ बंदर आदतन अपराधी है। उसपर पहले से ही 3 मामले दर्ज हैं, जिन्हें सुलझा लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हार्ड कोर अपराधियों/जेल रिलीज/पीओ को ट्रैक करने और संगठित अपराध को रोकने के लिए एंटी-पीओ एवं जेल बेल सेल को विशेष कार्य दिया गया था। इसी के तहत काफी मेहनत के बाद, टीम ने सीसीटीवी और मैनुअल जानकारी के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह बुरी आदतों और अपराधों में लिप्त हो गया था। इसके अलावा आरोपी ने खुलासा करते हुए चोरी के सारे जुर्म कबूल कर लिए।

यहां से शेयर करें