युवक को पुलिस ने फंदे से बचाया, कप्तान ने किया पुरस्कृत

meerut news  गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरू बक्सर गांव में युवक विशाल ने कमरे का दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की जानकारी उसके पिता दौलत राम ने तुरंत 112 पर दी। सूचना मिलने के केवल 3 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और लोहे के दरवाजे व दीवार तोड़कर विशाल को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई।
पुलिसकर्मी सिद्धार्थ और उनके साथी मौके पर पहुंचे। खिड़की से देखा कि विशाल फंदे से लटक रहा था। पहले उन्होंने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन लोहे का दरवाजा नहीं टूटा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हथौड़े से दीवार तोड़ी और कमरे में प्रवेश किया। अंदर जाकर विशाल को फंदे से उतारकर सीपीआर दी। इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर तुरंत देवानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार विशाल की स्थिति अब खतरे से बाहर है। विशाल की बहन अनु ने बताया कि सुबह विशाल बुखार के लिए गांव के मेडिकल स्टोर गया था, जहां कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया। घर लौटकर उसने पिता से शिकायत की, लेकिन पिता ने थोड़ी देर रुकने को कहा और झगड़े के लिए डांटा। इससे नाराज होकर विशाल ऊपर के कमरे में गया और फंदा लगाने लगा।
दौलत राम ने बताया, पुलिस ने मेरे बेटे की जान बचा ली। 112 कॉल के 3 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दीवार तोड़ने में 5 मिनट नहीं लगे। सीपीआर दी और अस्पताल ले गए। यह सब 15 मिनट में हुआ। सिपाही मेरे लिए भगवान बन गए, नहीं तो मेरा बेटा चला जाता। विशाल को अस्पताल ले जाने के बाद मोहल्ले और परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस और परिजनों की तत्परता के कारण समय पर कार्रवाई हुई और युवक की जान बच गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ विपिन ताडा ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

meerut news

यहां से शेयर करें