पुलिस  ने  356 लीटर अवैध शराब और 23 लाख रुपए  किये बरामद

new delhi news  थाना शाहदरा पुलिस  ने  अलग-अलग आॅपरेशन में 356 लीटर अवैध शराब और 23.23 लाख रुपए  नकदी बरामद की है। डीसीपी ने जानकारी देते  हुए बताया कि 21.1.2025 को गुप्त सूचना पर क्रैक टीम कांस्टेबल निखिल के साथ डी-9 मेन कांति नगर दिल्ली पहुंची, जहां वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के गोदाम में प्लास्टिक की बोरियों में पैक 40 बाल्टियां मिलीं। टीम ने बाल्टियों की जांच की और उन्हें खोलकर देखा तो पाया कि बाल्टियों में चंडीगढ़ में बिक्री के लिए देशी विदेशी शराब के क्वार्टर और बोतलें भरी हुई थीं। गोदाम का भी सत्यापन किया।  बाल्टियों की जांच के दौरान 180 मिलीलीटर के 528 क्वार्टर (निमार्ता- जुबली) और 750 मिलीलीटर की 348 बोतलें (निमार्ता आॅल सीजन), केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए बरामद की गईं। जिन्हे  जब्त कर लिया गया।
संदीप शर्मा पुत्र   रमेश चंद शर्मा  निवासी 2094/2 गली नंबर 17 प्रेम नगर (आनंद प्रभात के पास) दिल्ली, शाखा प्रबंधक और रजत पटर पुत्र राजबीर पटर निवासी ई 16 जनकपुरी साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी  (कंप्यूटर आॅपरेटर) तीन श्रमिकों के साथ मौके पर निरीक्षण के समय मौजूद पाए गए। और जांच के दौरान बताया गया कि वाहन अशोक लीलैंड टेम्पो माल छोड़ने आया था सत्यापन करने पर दीपक पुत्र ओम प्रकाश उक्त पते पर रहता हुआ पाया गया तथा वाउचर पर अंकित फर्म का पता फर्जी पाया गया। दीपक ने बताया कि वह बुराड़ी अस्पताल में गार्ड का काम करता है।   टीम तुरंत हरकत में आई तथा 356 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अवैध शराब लाने के लिए इस्तेमाल किए गए मालवाहक वाहन की पहचान कर ली गई है तथा वाहन, उसके चालक तथा पूरी सप्लाई के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रबंधक, कंप्यूटर आॅपरेटर तथा 3 लेबर व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। मैनेजर संदीप शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी 2094/2, गली नंबर 17 प्रेम नगर उम्र 43 वर्ष और एक अन्य कर्मचारी रजत    पुत्र राजबीर निवासी ई-16 जनकपुरी साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी  को भी  उन्हें हिरासत में लिया गया  । टेंपो मालिक से पूछताछ की गई और पता चला कि उसका टेंपो पोर्टर ऐप के जरिए अवैध माल को डी-9 मेन कांति नगर स्थित वीआरएल लॉजिस्टिक्स को भेजने के लिए बुक किया गया था।

new delhi news

यहां से शेयर करें