ghaziabad news थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित आदित्य मॉल में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने ‘बिग डैडी क्लब’ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन हुक्का सेट, पाइप, फ्लेवर्ड तंबाकू और चिलम बरामद की गई हैं।एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई, जिसके तहत क्लब में “सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003” के उल्लंघन में अवैध हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अरुण यादव पुत्र वेद (संचालक), निवासी एफ-23, सरस्वती विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद ,नीरज त्यागी पुत्र अमरनाथ त्यागी, निवासी सी-64, इन्द्रापुरी, लोनी और अरुण सिंह पुत्र धर्मसिंह, निवासी गली नं. 5, शांतिनगर, थाना नंदग्राम गजियाबाद के रूप में हुई है। निशानदेही पर 03 हुक्का सेट, 03 हुक्का पाइप,02 फ्लेवर्ड तंबाकू,03 चिलम बरामद किया गया है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में मुख्य संचालक अरुण यादव ने बताया कि वह बिग डैडी क्लब में अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा था। वहीं, नीरज त्यागी और अरुण सिंह क्लब में बतौर कर्मचारी काम कर रहे थे। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
ghaziabad news

