पुलिस अफसरों ने साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय
1 min read

पुलिस अफसरों ने साइबर क्राइम से बचने के बताए उपाय

पैराडाइस क्लब व डीवीएफ टीम ने चलाया साइबर अपराध जागरूकता अभियान
ghaziabad news साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी की कमी के कारण ही अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करके ही इन पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह जानकारी पैराडाइस क्लब व डीवीएफ टीम ने रविवार को आर्य समाज मंदिर राजनगर में आर्य समाज मंदिर एवं भारत विकास परिषद .उड़ान शाखा के सहयोग से आयोजित साइबर अपराध जागरूकता अभियान में दी गई।
एडीसीपी क्राइम सचिनन्द साइबर प्रभारी संतोष तिवारी ने साइबर क्राइम के तरीके व उनसे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखे, इसकी जानकारी दी। यदि हम किसी अपराधी के जाल मे फस जाएं तो हमें कहाँ रिपोर्ट करें व किस विभाग से सम्पर्क करें, इसकी जानकारी भी साझा की।
इस मौके पर डॉ सपना, राजेश तिवारी, ऋषि गर्ग, आशु श्रीवास्तव, सुनील यादव, संतोष तिवारी, एसीपी श्वेता यादव, कविनगर प्रभारी निरीक्षक योगिंदर मलिक, कविनगर थाना इंस्पेक्टर नरेश, गगन सिंह अरोरा, डीवीएफ कोर्डिनेटर तनुज गंभीर, हर्ष शर्मा, वरुण वर्मा, पार्षद प्रवीण चौधरी, हेमंत सिंघल डॉ विनीत अग्रवाल, बी सी बंसल, श्रद्धानंद शर्मा, डॉ वी एन सरदाना, सत्यवीर चौधरी, वंदना चौधरी पैराडाइस क्लब की संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल, गति गर्ग, मिनाक्षी बंसल, रेनू अग्रवाल, अल्पना, बबिता गोयल, नीलू, नूतन, रूचि, सोनिया, ऐश्वर्या, मधु मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष उड़ान शाखा वंदना शर्मा, सपना गर्गए पूनम अस्थाना, सरिता, सोनिया, ऐश्वर्या मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें