ghaziabad news शहर में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्था को देखते हुए थाना वेव सिटी ने लालकुंआ चौराहे पर शनिवार को बड़े पैमाने पर ट्रैफिक और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) प्रियश्री पाल ने बताया कि चौराहे को जाम मुक्त बनाया जाएगा। सड़क पर अनावश्यक रूप से ठेल-ढकेल लगाने, दुकानों के सामने बोर्ड-बैनर आदि रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (धारा 152 बीएनएसएस) के तहत अब तक कुल 226 चालान किए जा चुके हैं। शनिवार को भी एमवी एक्ट के तहत 37 वाहन चालकों के चालान किए गए। साथ ही उन्हें जागरूक किया गया और चौराहे पर वाहन खड़ा करने के लिए निर्धारित दूरी चिन्हित कर सड़क पर निशान भी बनाए गए।
एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि विशेषअभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे आगामी दिनों में भी नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि लालकुंआ चौराहा पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त हो सके और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम और सुचारू बनी रहे। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ghaziabad news

