भाजपा विधायक की नहीं सुन रही पुलिस

ghaziabad news  लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महिला नेताओं के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि विधायक को ज्ञापन देने आना पड़ा। भाजपा की महिला नेताओं से अभद्रता के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। अगर यह सरकार सपा की होती तो हम मुख्यमंत्री आवास में भूसा भर देते।
लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि विधायक को खुद ज्ञापन लेकर आना पड़ा। यह शर्म की बात है। यह पीड़ित महिला भारतीय जनता पार्टी की मुख्य इकाई में पदाधिकारी है। उसके साथ एक समुदाय विशेष के लोगों ने अभद्रता की। उसके परिवार के साथ मारपीट की गई और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बल्कि पीड़ित महिला के पति के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी जिन्होंने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ अभद्रता की गई और जब उसके परिवार के लोग इसका विरोध करने आए तो एक विशेष समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर उनके साथ मारपीट की।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें