पुलिस की पहल, नए आपराधिक कानूनों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता अभियान 2.0 

Ghaziabad news कमिश्नरेट गाजियाबाद  द्वारा नए आपराधिक कानूनों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ह्लजागरूकता अभियान 2.0ह्व   के तहत थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में  एबीईएस  इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस आयुक्त के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध)  केशव कुमार चौधरी  ने की, जिसमें  सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ,थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के थानाध्यक्ष  और पुलिस टीम ने कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को  तीन नए कानूनों, भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं-छात्रों ने निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कानूनों की जानकारी को रचनात्मक ढंग से समझा। इसके साथ ही जीरो एफ.आई.आर., ई-एफ.आई.आर. और नए अपराधों से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे इन नए कानूनों की जानकारी अपने परिवार और समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुँचाएं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह अभियान कमिश्नरेट की ओर से कानूनी साक्षरता  और समाज में अपराधों के प्रति सचेतता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें