आज भारत बंद के दौरान नोएडा में किसी प्रकार की घटना ना हो इसको लेकर पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा के साथ साथ डीसीपी अनिल यादव और एसीपी प्रवीण कुमार पुलिस फोर्स को लेकर सड़कों पर पैदल गश्त करते नजर आए।
समाजवादी पार्टी, बसपा आजाद समाज पार्टी, कांग्रेस का भारत बंद को समर्थन मिला है। भारत बंद के दौरान पहले भी नोएडा में हिंसक घटनाएं हो चुकी है जिसे देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। मुख्य बाजारों में पुलिस ने पैदल गश्त की और सड़कों पर गहनता से वाहनों को चेक किया गया।