पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को समर्थन देने विभिन्न इलाकों से दिल्ली पहुंच रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। आज नई दिल्ली जा रहीं महिलाओं की महापंचायत से हरियाणा में शनिवार रात पुलिस ने एक्शन लिया। यहां दिल्ली जा रही महिलाओं और किसानों की धरपकड़ शुरू कर दी। पंजाब से दिल्ली जा रहा महिलाओं का एक जत्था शाम को जब अंबाला के मंजी साहिब गुरुद्वारे में पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गुरुद्वारे के गेट पर भी पुलिस फोर्स तैनात हैं।
वहीं पुलिस दिल्ली की सीमाओं को सील करने में जुट गई है। देर रात बहादुरगढ़ सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े सीमेंट के पत्थर लगा दिये गए। रास्ते को संकरा करके 15 फीट कर दिया गया है। इसे पूरी तरह बंद किया जा सकता है। ताकि किसान आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के समर्थन में जाने वाले किसान न पहुंच सकें। पानीपत, सिवाह, समालखा, जौरासी, शहर मालपुर गांवों के लोग निजी गाड़ियों में सवार होकर लिंक रोड से दिल्ली की ओर निकले हैं। वहीं, पुलिस भी हरियाणा से दिल्ली जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है।
यह भी पढ़े: नए संसद भवन का इंतजार खत्मः उद्घाटन कल, पीएम को महंत ने सौंपा सेंगोल
पहलवान और पत्रकारो को खदेड़ा
खबर आ रही है कि पहलवानों ने जंतर-मंतर पर शनिवार रात 9 बजे इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही पत्रकारों को जंतर-मंतर से खदेड़ की कार्रवाई की गई। पहलवानों का दावा है कि पुलिस पत्रकारों को उन तक नहीं पहुंचने दे रही। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने वीडियो जारी की है। इस वीडियो में कहा कि महिला महापंचायत में जाने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं के पीछे फोर्स लगा दी है। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर रात 10 बजे तक पुलिस फोर्स नहीं हटाई गई तो वह 11 बजे दोबारा लाइव होकर कार्यकर्ताओं से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली निकलने को मजबूर हो जाएंगे।