अतीक से पूछने को पुलिस के पास 200 सवाल,कोर्ट में पेशी
1 min read

अतीक से पूछने को पुलिस के पास 200 सवाल,कोर्ट में पेशी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी शुरू हो गई है। दोनों को नैनी जेल से एक ही प्रिजन वैन से प्रयागराज सीजेएम कोर्ट लाया गया। इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी। इसी बीच वकीलों ने हंगामा किया और उनकी झड़प मीडियाकर्मियों से हो गई

यह भी पढ़े: Greater Noida West के लिए बना अलग उप-पंजीयक कार्यालय

वहीं पुलिस के पास 200 सवालों की सूचि है। वह अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग करेगी। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पकड़े गए सदाकत को सामने बैठाकर भी दोनों से सवाल-जवाब करेगी। पेशी के दौरान वकीलों ने कोर्ट परिसर में अतीक अहमद के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान वीडियो बना रहे कुछ लोगों के पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए हैं। कोर्ट कैंपस में वकीलों की कुछ मीडिया कर्मियों से झड़प हुई है।
दिनदहाड़े हुई थी हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की दिनदहाड़े घर के बाहर गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने विवेचना के दौरान हत्या की साजिश करने में कई लोगों के नाम जोड़े हैं।

यहां से शेयर करें