पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः नोएडा प्राधिकरण के खातें से 200 करोड़ की सेंधमारी करने वाला मास्टर मांइड दबोचा
नोएडा प्राधिकरण के खाते में सबसे बड़ी सेंधमारी का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस को आखिकार बड़ी कामबयाबी मिल ही गई। काफी वक्त से फरार चल रहे मुख्य आरोपी मनु पोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनु पोला पर 200 करोड़ रुपए की सेंधमारी करने का आरोप है। वह पिछले डेढ़ साल से फरार था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने पिछले साल सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इस सेंधमारी में बैंक अधिकारियों के अलावा नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
ऐसे हुआ गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की महेनत लाई रंग
कोर्ट ने मनु पोला खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। आखिरकार, क्राइम ब्रांच और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मनु पोला को एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच कई राज्यों में उनकी तलाश कर रही थी। आखिर में इन दोनों आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। डीसीपी शक्ति कुमार अवस्थी ने बताया कि अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी रकम का क्या हुआ और इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल थे।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-62 स्थित एक बैंक में फिक्स डिपॉजिट के लिए भेजे गए 200 करोड़ रुपए में से तीन करोड़ 90 लाख रुपए एक जालसाज ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए है। जालसाज 9 करोड़ रुपए और अपने खाते में ट्रांसफर करवाने गया था, तब इस बात का खुलासा हुआ। इस मामले में शक होने पर नोएडा प्राधिकरण के वित्त एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपए बैंक में एफडी के लिए थे। प्राधिकरण ने कई बैंकों से आवेदन मांगा। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा 200 करोड़ की एफडी करने का टेंडर ले लिया।
यह भी पढ़े : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में अफसरों के कार्यक्षेत्र बदले, जानिए किसको कहाँ भेजा