2 वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सौंपा

Noida News: थाना फेस-1 पुलिस ने 2 वर्ष से लापता 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल खोज कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि बालक की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय रही। पम्पलेट छपवाकर गौतमबुद्धनगर के सभी थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में वितरित किए गए। इसके अलावा बाल आश्रमों और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई गई।
सोमवार को पुलिस टीम ने डीएमआरसी आश्रम, दिल्ली में बालक को सकुशल ढूंढ लिया। बालक ने बताया कि नेत्रहीन होने के कारण वह घर का रास्ता भटक गया और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आश्रम में दाखिल कराया गया। बालक के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़िए: मानवता की मिसाल बने डॉ. देवेंद्र और जागेश

यहां से शेयर करें