Noida । थाना सेक्टर 39 एवं थाना सेक्टर 24 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लुटेरे बदमाशों को मुठभेड़ (Police encounter) के दौरान गिरफ्तार किया। जिनमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इनके पास से एक केटीएम बाइक, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए आदि सामान बरामद किया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा (Additional DCP Noida Manish Kumar Mishra) ने बताया कि एसीपी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ चैकिग करते समय मुखबिर की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई कि, केटीएम बाइक पर मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं ,एसीपी ने थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और पुलिस टीम के साथ उनका पीछा किया तो , वे थाना सेक्टर 24 की तरफ भाग निकले इसकी जानकारी थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़े : ऊर्जा मंत्री बोले, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनवरत विद्युत आपूर्ति मिले
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे भी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए, थाना सेक्टर 24 एवं थाना सेक्टर 39 के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि लूट का माल उन्होंने सेक्टर 42 के जंगल में छुपा रखा है, पुलिस टीम उन्हें जंगल में ले गई तो, जैसे ही बदमाशों ने जंगल में एक थैला निकाला और उसमें से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी,पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, कारतूस , 10हजार रुपए तथा लूट में प्रयोग की जा रही केटीएम बाइक आदि बरामद की है। एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान शिवम कालू पुत्र राजेश निवासी दिल्ली, अनिकेत गुप्ता पुत्र दीपू गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली, गौतम पुत्र गोविंद निवासी पहरगंज दिल्ली के रूप में की है। गौतम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया उसे अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़े : Noida News: खुद को राॅ का अफसर बताकर रोब झाड़ने वाला हवालात पहुंचते ही… इस रुप में आया