पुलिस मुठभेड़ः शातिर लुटेरों को गोली से ही कंट्रोल करेंगी पुलिस

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस लगातार बदमाशों के हौंसले पस्त कर रही है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक जिस पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए डी मार्ट के बराबर एनएक्स 1 की तरफ जाने वाला सर्विस रोड ग्रांड ई कन्सट्रंसन के सामने पुलिस द्वारा रोका गया। इन लोगों ने बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। जिस पर पीछा करने पर उपरोक्त बदमाश बाइक से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान और राहुल उर्फ बन्टी पुत्र कुशलपाल दोनो के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 4 चैन पीली धातु, एक मोटर साइकिल अपाचे बरामद हुई।

यह भी पढ़े: Yamuna Authority’s Website Down: आवासीय भूखंडों की स्कीम में मारामारी

Greater Noida News
पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि इनमें से एक चैन हमने हिमालय प्राइड सोसाइटी के सामने एक महिला से लगभग 22 दिन पहले, दूसरी चैन हमने करीब 20 दिन पहले ब्लू सफायर माल के पास से, एक चैन ग्रीन आर्च से, एक चैन गौर सौंदयर्म सोसाइटी के बाहर से मैने व मेरे साथी ने मिलकर लूटी थी।

इस संबंध में थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी (अल्ताफ राजा गिरोह) के शातिर किस्म के लुटेरे है जो आज भी लूटी हुयी चैन को बेचने व किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के इरादे से घूमनें तथा एक महिला से चैन छीनने का प्रयास किया। पकड़े गए युवकों ने नोएडा ग्रेटर ,नोएडा , एनसीआर में चैन छीनने की कई घटनाओ को अन्जाम दिया है। मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इससे पहले भी थाना बिसरख पुलिस कई मुठभेड़ कर चुकी है।

यहां से शेयर करें