Police Encounter In Noida: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा फिर क्या हुआ

Police Encounter In Noida: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार के साथ मुठभेड़ करने का दावा किया है। पुलिस को कहना है कि जब बाइक सवार को रुकने का इशारा कि तो वो भागने लगा।

 

एडीसीपी ने बताया कि मोटर साइकिल सवार नहीं रुका और उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और बदमाश आकाश उर्फ योगेश पुत्र जगत निवासी ग्राम झाझर पूर्वा जिला औरैया वर्तमान पता छिजारसी सेक्टर 63 गोली लगने से घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश के कब्जे से चोरी की 1 मो0सा0, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद। घायल बदमाश पर 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस आकाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है।

 

यह भी पढ़े : 75th Republic Day: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति में रंगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा, जानें कहां क्या क्या हुए कार्यक्रम

यहां से शेयर करें