Noida Airport and UP Police: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व डोमेस्टिक एयरपोर्ट के आसपास के सभी लिंक मार्गों के चैड़ीकरण कराये जाने के लिए यमुना प्राधिकरण से मांग की गई है। पुलिस ने प्राधिकरण के सीईओ को पत्र भेजा गया है। मार्गों के चैड़ीकरण के पीछे एयरपोर्ट के संचालन के बाद दिल्ली एनसीआर के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों के बढ़ने वाले दबाव को बताया जा रहा है।
पत्र लिखने का ये है कारण
दरअसल, पुलिस का मानना है कि वाहनों के दबाव को कम करने के लिए एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड, बुलंदशहर, मथुरा से आने वाले मार्गों को चैड़ा करना जरूरी है। एयरपोर्ट से वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस वे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक एक्सप्रेस वे को छोड़कर कोई ऐसा मार्ग नहीं हैं, जहां से वाहनों का आसानी से आवागमन हो सके। पुलिस ने एयरपोर्ट पर आसपास के मुख्य शहरों से आने वाले वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो,उनको जाम जैसे हालातों का सामना न करने पड़े इसके लिए पहले से तैयारी की जानी बहुत जरूरी है। वर्तमान में बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा से आने वाले लिंक मार्ग बेहद कम चैड़ाई के है।
इन मार्गों से एयरपोर्ट पर आने वाले ट्रैफिक को संभाल पाना नामुमकिन है। अलीगढ़ जेवर, खुर्जा जेवर, बुलंदशहर से जेवर के अलावा पलवल से जेवर को जोड़ने वाले सभी मार्ग डबल लेन तक नहीं है। ऐसे में इन मार्गों से एयरपोर्ट पर आने वाले ट्रैफिक को किसी भी हालत में संभव नहीं हो पाएगा।
कई करोड़ यात्रियों के आने जाने की उम्मीद
पुलिस ने इस पत्र में लिखा कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जिसका परिचालन अप्रैल में प्रस्तावित है। एयरपोर्ट का विकास दो चरण में होगा। प्रथम चरण में यह एयरपोर्ट 02 रनवे का होगा, जो दूसरे चरण में बढ़ कर 05 रनवे का हो जाएगा।