नोएडा। सेंट्रल नोएडा जोन के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सहायता से यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिराग चैधरी उर्फ तनु पुत्र किरणपाल सिंह, आकाश शर्मा पुत्र मूलचंद और हरिओम शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। तीनों को नॉलेज पार्क-5 क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मकान बंद देखते ही तोड़ लेते थे ताला, पुलिस ने किया दर्जनों चोरी का खुलासा
यह भी पढ़ें: अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने पर किसानों का बड़ा ऐलान, प्राधिकरण ने नही खोला तो…

