Noida Police। थाने पर आने वाले फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुनें और उनसे मधुर व्यवहार रखें। जनशिकायतों को समयपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। सतर्कता से ड्यूटी करें और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने मंगलवार को थाना इकोटेक-3 का वार्षिक निरीक्षण कर यह निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए।
लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करें
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सबसे पहले थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने और लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने और सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद उन्होंने हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवक्तापूर्ण निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिए।
पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य और दायित्व ईमानदारी से निभाए
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को सभी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व पीड़ित से मधुर व्यवहार करने, जनशिकायतों को समयपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी से निभाने के लिए भी निर्देशित किया।
पुलिस कमिश्नर ने बेहतर कार्य करने वाले 3 उपनिरीक्षक, 2 महिला उपनिरीक्षक, 1 मुख्य आरक्षी, 1 आरक्षी तथा 8 ग्राम चौकीदारों को सम्मानित कर हौसला भी बढ़ाया।
इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया व एसीपी सेंट्रल नोएडा-3 बीएस वीर कुमार मौजूद रहे।