पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बढ़ाई क्रिकेट टीम की हिम्मत, कहा खेल भावना रखे सर्वोपरि

ऑल इंडिया पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस बनाम दिल्ली पुलिस की टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा मैच से पूर्व स्टेडियम में पहुंचकर उत्तर प्रदेश पुलिस किक्रेट टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना को सर्वोपरि रखते शानदार प्रदर्शन करें। सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को अपने बीच पाकर सभी खिलाडी उत्साहित थे। गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों और पुलिस लाईन से बडी संख्या में बच्चे अरूण जेटली स्टेडियम पहंुचे। ढोल नगाडे लेकर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश पुलिस किक्रेट टीम का उत्सावर्धन किया गया।

विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया अभ्यास
उत्तर प्रदेश पुलिस किक्रेट टीम ने नोएडा में रहकर विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अभ्यास किया तथा उनको ट्रेनिंग दी गयी। टीम के उचित ठहरने एवं खान पान की व्यवस्था कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस द्वारा करायी गयी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर में चार जोन के तहत कुल आठ टीमों ने भाग लिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस, पश्चित बंगाल पुलिस, तमिलनाडु पुलिस, केरल पुलिस, मध्यप्रदेश पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस व असम पुलिस की टीम शामिल है। क्वार्टर फाइनल मैंचों का आयोजन 36वीं वाहिनी बीएसएफ ने ग्रेनो वेस्ट में किया गया और शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।

सेमीफाइनल मुकाबलें में यूपी ने तमिलनाडु को हराया
सेमीफाइनल मुकाबलों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस टीम को हराया, वहीं दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के मध्य फाइनल में कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के कप्तान चेतन्य गहलौत और दिल्ली पुलिस टीम के कप्तान मनीष ढिल्लन ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी तैयारियों का भरोसा जताया है। ऑल इंडिया पुलिस पायलट टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अनुसार, यह मुकाबला पुलिस बलों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

यहां से शेयर करें