ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने शनिवार को कावड़ मार्ग व थाना मुरादनगर का औचक निरीक्षण कर सीसीटीवी, महिला हेल्प डेस्क, सीसी -टीएनएस व अन्य सेवाओं का जायजा लिया।
उन्होंने निरीक्षक को निर्देश दिए कि थाना परिसर, बैरक व कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था करें। थाना क्षेत्र में डेली वॉकेटिंग व गश्त करें, सीसीटीवी कैमरों के सुचारू संचालन और रिकॉर्डिंग का सुरक्षित रखराखाव, शिकायतकर्ता तथा आगंतुकों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था व साफ-सुथरा वातावरण की व्यवस्था करें। पूरे थाने, मॉनिटर कार्यालय व सीसीटीएनएस कार्यालय में वायर, मशीन व उपकरणों की ठीक स्थिति बनाए रखे, सभी उपकरणों पर नियमित रूप से रिकॉर्डिंग का निरीक्षण, समय-समय पर अपडेट रखने के आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त गौड़ ने कहा कि कांवड़ मार्ग की सभी सीसीटीवी लाइव मॉनीटरिंग सुनिश्चित हो, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई संभव हो। ट्रैफिक के व्यवधान रहित संचालन के लिए उचित बैरिकेडिंग व बाउंड्री उपयुक्त स्थानों पर लगवाई जाएं, ताकि कांवड़ यात्रियों व स्थानीय नागरिकों को सुविधा बनी रहे। कांवड़ यात्रियों के रूट पर व्यवस्थित यातायात, व्यवस्थाओं व अवरोधों की त्वरित रोकथाम हेतु सतर्क टीमों की तैनाती हो। मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर हेल्प-डेस्क व फर्स्ट-एड सेंटर बनाए जाएं, ताकि जहां आवश्यकता हो, सहायता तुरंत पहुंच सकें। ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान अनुपयुक्त व्यवहार या लापरवाही की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा टीमों की निगरानी एवं कार्रवाई करें।
ghaziabad news

