ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को मेरठ तिराहा से गंगनहर-मुरादनगर (छोटा हरिद्वार) तक के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ट्रैफिक, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक नियंत्रण व डायवर्जन,गंगनहर पटरी मार्ग व मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि यात्रियों को बाधा मुक्त निकाला जाए। अतिरिक्त डायवर्जन योजनाएं लागू कर कट वाले स्थानों पर ट्रैफिक रोका गया और कांवड़ मार्ग की वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था भी अपनाई जाए।पुलिस आयुक्त और डीएम ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी व ड्रोन निगरानी का जायजा लेते हुए ट्रैफिक और स्थानीय अधिकारियों को सतर्क व संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बाजार व मंदिरों के पास मीट,मदिरा दुकानों को ढकने के लिए कहा गया ताकि यात्रियों की भावनाओं का सम्मान हो।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मजिÞस्ट्रेट कांवड़ मार्ग न छोड़ें और हर स्तर पर यात्रियों की रक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
पुलिस आयुक्त जे. रवीन्दर गौड़ ने निर्देश दिए कि किसी भी पुलिसकर्मी के जरिए दुर्व्यवहार या उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ghaziabad news

