Greater Noida: बीटा-2 कोतवाली पुलिस और सीआरटी टीम ने दावा किया है कि पत्रकार व नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष सरिया माफिया रवि काना के जेल जाने के बाद उसके गिरोह को ऑपरेट कर रहे थे। कुल तीन लोगों को रंगदारी मांगने के मामले में किया है। पुलिस का दावा तीनों सरिया माफिया रवि काना गिरोह के बदमाश हैं। पुलिस ने इनकी पहचान सीनियर सिटीजन सोसाइटी निवासी पंकज पाराशर, ग्रेनो वेस्ट के वेदपुरा गांव निवासी देव शर्मा और सेक्टर डेल्टा वन निवासी अवधेश सिसोदिया के रूप में की है। आरोप है कि तीनों रवि काना के नाम से धमकी देते थे और फर्जी न्यूज चलाने के नाम पर उगाही कर रहे थे। आरोपियों के पास से अवैध उगाही के 6.30 लाख नकद, दो लग्जरी कारें और रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी और 12 फोटो व हस्ताक्षर वाले पर्चे बरामद हुए हैं।
मीडिया क्लब की आड़ में हो रहा था खेल
बता दें कि पंकज पराशर एक न्यूज पोर्टल चलाता है और नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष है। जिसकी आड़ में अवैध धंधे का खेल कर रहे थे। पुलिस ने दावा किया है कि तीनों आरोपी सरिया माफिया रवि काना गिरोह के सदस्य हैं। आरोप है कि 8 नवंबर को मनोज कुमार को परी चैक पर बाइट देने के नाम पर बुलाया गया। वहां पीड़ित को सरिया माफिया रवि काना गिरोह का आदमी बताकर पैसे मांगे गए। पैसा नहीं देने पर ट्राईसिटी टूडे न्यूज पोर्टल पर फर्जी व भ्रामक और इमेज खराब करने वाली खबर चलाने की धमकी दी गई। साथ ही शूटर भेजकर जान से मारने की भी धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई गई।
बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन
पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ व जांच के दौरान आरोपियों और उनके साथियों के करीब 15 से 20 संदिग्ध बैंक खाते मिले हैं। जिनमें रवि काना गिरोह की अवैध धनराशि के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। धन के उपयोग से अवैध गतिविधियां की जा रही थीं। रवि काना से फोन कॉल रिकार्ड में वार्ता की पुष्टि हुई है। आरोपियों के अन्य मामलों में भी संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं। आरोपी अवैध धनराशि का बिजनेस में इस्तेमाल कर गिरोह को संरक्षण देते थे।
पत्नी का दावा
वहीं नोएडा मीडिया क्लब के अध् पंकज की पत्नी ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाय। आरोप है कि सोमवार दोपहर से पंकज लापता था। उसका फोन भी बंद था संबंध में पुलिस ने परिवार को सूचना दी। पत्नी ने सोमवार दोपहर में पंकज को गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरफ्तारी की बात कही है।
यह भी पढ़े : Fraud Builder: 30 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार हुआ नामी बिल्डर कंपनी का मालिक