पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ा

loni news  : थाना अंकुर विहार पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान जुबैर उर्फ अम्बर निवासी कच्चा बलराम नगर थाना अंकुर विहार के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटर साईकिल उसने कच्चा बलराम नगर थाना अंकुर विहार से चोरी की थी।

यहां से शेयर करें