ghaziabad news दिल्ली- एनसीआर प्रदूषण के चलते पटाखे फोड़ने और बेचने पर पाबंदी है। पुलिस ने मुरादनगर थानाक्षेत्र में कुछ लोगों को घर में पटाखे बनाने के दौरान पकड़ लिया। मौके से फेविकॉल और बारूद बरामद हुई है। मोरटा चौकी क्षेत्र से पुलिस ने एक हजार से ज्यादा अधबने सुतली बम बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक फरुखनगर निवासी अनिरुद्ध और गौरव को मोरटा चौकी क्षेत्र स्थित एक मकान में पटाखे बनाते पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से 10 किलो फेविकोल और साढ़े छह किलो से अधिक बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद छापा मारकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और फेविकोल और बारूद के अलावा अधबने बम बरामद किए हैं। मौके से पुलिस को पटाखों के पलीते से भरा एक बैग, छह हजार नग गत्ते की नलकी, करीब 350 बर्थडे कैंडल भी मिली हैं।
गाजियाबाद के फरुखनगर में बड़े पैमाने पर पटाखों का निर्माण होता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पटाखों पर बैन के चलते पुलिस लगातार फरुखनगर में छापेमारी करती रही है। एक समय था कि फरुखनगर के हर घर में पटाखा फैक्ट्री हुआ करती थी, लेकिन अब पुलिस की सख्ती के चलते फरुखनगर के कारीगर जगह बदलकर पटाखे बनाने के काम में लगे हैं। मुरादनगर से फरुखनगर निवासी अनिरुद्ध और गौरव की गिरफ्तारी ने यह बात साफ कर दी है।
सिहानीगेट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिब्बनपुरा में अपने घर से पटाखे बेच रहे दो युवच कों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ध्यान सिंह कश्यप और गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 किलो पटाखे बरामद करने का दावा किया है। पुलिसस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पटाखे प्रतिबंधित होने के कारण घर से पटाखे बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है, इसलिए यह काम कर रहे थे।