पुलिस ने एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े
1 min read

पुलिस ने एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर ने आॅन डिमांड अफीम सप्लाई करते थे आरोपी
Ghaziabad news : क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये कीमत की 3.7 किलोग्राम अफीम जब्त की है। जिसे आरोपी झारखण्ड से तस्करी कर ला रहे थे।
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदाननद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम निर्मल कुमार डांगी,रामचन्द्र कुमार भुइया तथा संजय भुइया हैं। तीनों ही झारखण्ड के चतरा जिला के रहने वाले हैं।

Ghaziabad news

आरोपी निर्मल कुमार डांगी ने बताया कि वह इतिहास से स्नातक है । पहले वह एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था, लेकिन किसी कारण से कम्पनी बन्द हो गयी तो तब से वह अपने घर पर रहकर खेती का काम करने लगा। पैसे की अधिक आवश्यकता होने के कारण वह अपने गांव के पास ही रहने वाले अफीम तस्कर प्रमोद कामदेव डांगी के सम्पर्क में आया और अवैध अफीम की तस्करी झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर करने लगा। इस काम में उसको अधिक फायदा होने लगा ।
आरोपी रामचन्द्र कुमार भुइया ने बताया कि वह 10वीं पास है। ये तीनों अफीम व अन्य नशीले पदार्थ लेकर बरेली, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में डिमाण्ड के अनुसार सप्लाई करने लगे ।

Ghaziabad news

आरोपी निर्मल कुमार डांगी ने बताया कि हमें अफीम की जितनी डिमाण्ड मिलती है उतना माल लेकर हम तीनों बस व ट्रेनों से बदल-बदल कर आते हैं। जिसको माल देना होता है, वह जगह हम लोग पहले ही तय कर लेते हैं कि माल कहां और कितने बजे देना है। जब हम तीनों माल लेकर चलते हैं तो किसी से सम्पर्क नहीं करते जब तक कि माल को तयशुदा जगह पर जिसको डिलीवरी देनी है, उसे पंहुचा न दें। माल लेने वाले ने हमें गाजियाबाद में बुलाया था, माल डिलीवरी करने से पहले ही हम तीनों पकडे़ गये।
पूछताछ में बताया कि हम तीनों पिछले एक वर्ष से यह काम कर रहे हैं। कई बार माल पंहुचा भी चुके हैं। मादक पदार्थों की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है। हम तीनों अपने शौक व घर के खर्च इसी से पूरे करते हैं।

 

Ghaziabad news

 

 

 

 

 

 

यहां से शेयर करें