ghaziabad news नगर कोतवाली और स्वाट टीम ने रुपये चार गुना करने का लालच देकर भोले भाले लोगों को फंसाने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 82 लाख, 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। शातिर नोटों की गड्डियां बनाते समय ऊपर और नीचे की ओर से असली नोट लगाकर अंदर नकली नोट रख देते थे और लोगों से उनकी मेहनत की कमाई ठग लेते थे।
नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शाहिद उर्फ अफजल, जिया उर्ररहमान उर्फ इरशाद और मो. अली को चौधरी मोड़ से विजयनगर की ओर जाने वाले पुल के पास से गिरफ्तार कर शातिर टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया ?कि शाहिद इस गैंग का सरगना है और दिल्ली के भोगल इलाके में रहता है, जबकि इरशाद त्रिलोकपुरी और मो. अली नोएडा के हरौला गांव में रहता है। शा?हिद और इरशाद मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले हैं और मो. अली सीतामढ़ी, विहार का। तीनों मिलकर भोले भाले लोगों को रुपये का चार गुना करने का लालच देकर ठग लेते थे।
सरगना के हैं आठ नाम और 11 मुकदमे
पुलिस को गैंग के सरगना शाहिद के कुल आठ नाम पता चले हैं। शाहिद, अफजल, लड्डन, राज सिंघानिया, राज, लल्लन, लोकेंद्र और जुल्फिकार। शाहिद अपनी पहचान छिपाने के लिए बार- बार नाम बदल लेता था। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से कई नामों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शाहिद के खिलाफ दिल्ली के अलग- अलग थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। ?इनमें तीन धोखाधड़ी, दो आर्म्स एक्ट, चार चोरी और अन्य मामलों के हैं।
नकली करेंसी के अलावा जाली दस्तावेज भी मिले
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने तीनों के कब्जे से पुलिस ने 3900 रुपये के असली और 82,50,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा अभियुक्तों के कब्जे से छह आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाईसेंस, एक एटीएम कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड, पांच मोबाइल (की पैड वाले), पांच स्मार्ट मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद की है। अभियुक्तों से मिले आधार कार्ड अलग- अलग नाम के हैं, इनका प्रयोग ये अपनी पहचान छिपाने के लिए करते थे।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि फैजल के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी।
ghaziabad news