चोरी की बाइको समेत पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर  

shikohabad news  पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का दो दिन के भीतर खुलासा करते हुए बाइक चुराने वाले शातिर चोर को दो चोरी की बाइको के साथ दबोच लिया गया । विनय कुमार निवासी आदर्शनगर की 7 जून को बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित ने चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आदर्श नगर से चोरी हुई बाइक पर सवार एक चोर एटा रोड स्थित एफसीआई के पास से होकर कही जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी चोर से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद हुई । पुलिस ने बाइक चोर का नाम कृष्णा पुत्र हाकिम सिंह निवासी दौलतपुर बैजुआ थाना सिरसागंज बताया है ।
यहां से शेयर करें