पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो युवक पकड़े
1 min read

पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो युवक पकड़े

ghaziabad news  मधुबन- बापूधाम थाना पुलिस ने सोमवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शकील उर्फ भुरवा, हसीन और कैसी भी कार की चाबी पलक झपकते ही तैयार कर लेते थे।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस काम को वह डिकोडिंग कर अंजाम देते थे, ज्यादा कुछ नहीं इसके लिए वे अपने एक टैब रखते थे। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से टैब भी बरामद किया है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह गैंग आॅन डिमांड लग्जरी कारें ही चोरी करता था। अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन ब्रेजा, तीन स्विफ्ट, एक फ्रोन्क्स और एक होण्डा सिटी कार के अलावा चोरी करने में प्रयुक्त किया जाने वाले टैबलेट व चाबियाँ बरामद हुई हैं। जिस कार की डिमांड होती थी, पहले उसकी रेकी करते थे और मौका पाकर टैबलेट के जरिए डीकोडिंग करते हुए नकली चाबी बना लेते थे। इसके बाद गाड़ी को कुछ दूर ले जाकर उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे। एक स्थान पर छिपाने के साथ ही डिमांड करने वाले साथी को बुलाकर उसके हवाले कर देते थे। अधिकतर गाडियां राजस्थान जाती थीं, जहां से समीर, अरशद व अब्दुल खालिक आकर गाडियां ले जाने के बाद एक्सीडेन्टल व टोटल लॉस की गाडियों के इंजन व चेसिस नंबर चोरी की गाडियों पर टैंपर करके बेच देते थे।
शकील के खिलाफ दर्ज हैं 29 मुकदमे
गैंग के सरगना शकील उर्फ भुरवा ने बताया कि वह अनपढ़ है और ट्रक पर ड्राईवरी करता था, 2010 में सलमान के संपर्क में आया और उसके साथ वाहन चोरी व लूट की वारदात करने लगा। सलमान के साथ ही वह पहली बार जेल गया था। शकील के खिलाफ दिल्ली- एनसीआर, मेरठ और बिजनौर में 29 मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें