Ghaziabad news थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने वीरवार को दहेज हत्या में वांछित दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान हिमान्शु (देवर) , पुत्र संजय कुमार, मूल निवासी ग्राम ताजपुर, थाना बीबीनगर, जिला बुलंदशहर,आशीष कुमार उर्फ आशु (देवर), पुत्र संजय कुमार, पुष्पलता उर्फ पुष्पा (सास) , पत्नी संजय कुमार, पूजा (ननद , पुत्री संजय कुमार के रूप में हुई जबकि ललित (पति), पुत्र संजय कुमार, हाल निवासी डी-257बी गली नं. 3, मडौली एक्सटेशन, थाना हर्ष विहार फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एसीपी वेव सिटी प्रियश्री पाल ने बताया कि पीड़ित ने बेटी की शादी 8 फरवरी 2025 को दिल्ली के हर्ष विहार निवासी ललित से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में सब कुछ दिया। लेकिन पति ललित और उसके परिवार के अन्य सदस्य हिमान्शु (देवर), आशीष कुमार उर्फ आशु (देवर), पुष्पलता उर्फ पुष्पा (सास) और पूजा (ननद) शादी के दान दहेज से खुश नहीं थे और वह पुत्री से 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।
विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और तेजाब पिलाया गया। जिसकी वजह से बेटी की तबियत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। महिला के पिता ने थाने में ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
Ghaziabad news

