Dadri News: दादरी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि रूपवास बाईपास के पास से तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना विशनुगढ़, जनपद कन्नौज, दीपक पुत्र सुनील निवासी ग्राम अमेठी जदीद थाना मऊदरवाजा, जनपद फरुर्खाबाद और **अनमोल कश्यप पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम अमेठी जदीद थाना मऊदरवाजा, जनपद फरुर्खाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

