Ghaziabad news थाना भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम भोजपुर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी पर अवैध पटाखे भंडारण मामले का भंडाफोड़ करते हुए 6.25 करोड़ के अवैध पटाखों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उपजिलाधिकारी मोदीनगर अजित कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सौरभ सिंघल निवासी न्यू आलोक मेरठ रोड, हापुड़, धर्मवीर निवासी जशलोकनगर कॉलोनी, हापुड़ और अमित कुमार निवासी हरिद्वारी नगर, मोदीनगर रोड के रूप में हुई है।


